top of page

लखनऊ के 8 जोन में नो-पार्किंग व्यवस्था लागू, नियम तोड़ने पर वाहन उठाए जाएंगे, 16 क्रेन रहेंगी तैनात

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 6 अग॰
  • 2 मिनट पठन

ree

लखनऊ की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने मिलकर शहर के आठ प्रमुख जोन में नो-पार्किंग एरिया चिन्हित किए हैं। इन क्षेत्रों में यदि कोई वाहन गलत ढंग से खड़ा किया गया तो उसे क्रेन की सहायता से हटाया जाएगा। इसके लिए कुल 16 क्रेन तैयार कर ली गई हैं। उठाए गए वाहन संबंधित जोन के प्रवर्तन बूथ के पास स्थित डंपिंग यार्ड में रखे जाएंगे।

नो-पार्किंग व्यवस्था को लेकर 6 से 8 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इसके बाद सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि चिन्हित स्थानों पर वाहन पार्क न करें, अन्यथा कार्रवाई तय है। नगर निगम और पुलिस जल्द ही इस अभियान की आधिकारिक तारीख भी घोषित करेंगे।

नो-पार्किंग जोन के प्रमुख क्षेत्र:

जोन-1 (हजरतगंज क्षेत्र):

  • अटल चौक से राजभवन गेट नंबर 2

  • सिकंदरबाग चौराहा

  • हजरतगंज से बाल्मीकि तिराहा व सुभाष चौराहा

  • अल्का तिराहा से डनलप और सहारागंज

  • सप्रू मार्ग से श्रीराम टावर

  • रॉयल होटल से राणा प्रताप चौराहा

  • मेफेयर तिराहा से नावेल्टी लालबाग

  • रविन्द्रालय से जीआरपी लाइन

  • चारबाग से कैसरबाग बस अड्डा

  • नजीराबाद चौकी से झंडेवाला पार्क

  • अशोकलाट से सुभाष चौराहा

जोन-3 (महानगर):

  • निशातगंज से बादशाहनगर

  • आईटी चौराहा से हनुमान सेतु

  • कपूरथला से राम राम बैंक व अलकापुरी

  • फैजुल्लागंज से केशवनगर व मड़ियांव ढाल

जोन-4 (मनोज पांडेय/पॉलीटेक्निक):

  • पॉलीटेक्निक से लेखराज मार्केट

  • टेढ़ीपुलिया से मामा चौराहा और गुडम्बा

  • पॉलीटेक्निक से मुंशीपुलिया व सुषमा हॉस्पिटल

  • पत्रकारपुरम से हुसड़िया

जोन-5 (आलमबाग क्षेत्र):

  • आलमबाग टेढ़ीपुलिया से आलमबाग चौराहा

  • आलमबाग से बाराबिरवा चौराहा

जोन-6 (चौक/मेडिकल कॉलेज):

  • चरक से नक्खास तिराहा

  • मेडिकल कॉलेज से शाहमीना तिराहा

  • लालमाधव हैदरगंज से बालाजी मंदिर

  • कोनेश्वर से बालागंज तिराहा

जोन-7 (बीबीडी/भूतनाथ):

  • कठौता से आईजीपी, चिनहट, हनीमैन, हुसड़िया

  • बीबीडी से तिवारीगंज तिराहा

जोन-8 (लुलु मॉल/आशियाना):

  • सुभानी खेड़ा व तेलीबाग से पीजीआई

  • सत्यसाईं दाता मार्ग से प्लासियो मॉल व लुलु मॉल

नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की यह संयुक्त पहल शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Ask ChatGPT

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page