top of page

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी का मामला: सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले – "ऐसी बात कोई पागल ही कह सकता है

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 28 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मौलाना साजिद के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के अनुसार, सपा कार्यकर्ता प्रवेश यादव की शिकायत पर मौलाना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तहरीर में कहा गया है कि मौलाना साजिद ने टीवी चैनल, सार्वजनिक मंच और मीडिया में डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक, अभद्र, भड़काऊ और स्त्री विरोधी बयान दिया, जिससे एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंची और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले पर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “डिंपल यादव देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। मौलाना द्वारा दिया गया बयान बेहद घटिया और निंदनीय है। इस तरह की बात कोई मानसिक रूप से असंतुलित या पागल व्यक्ति ही कर सकता है।”

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page