top of page

एसएससी में गड़बड़ी से नाराज़ छात्रों ने जलाया चेयरमैन का पुतला, BAPSA के कई छात्र गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 4 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ | 4 अगस्त 2025


लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को SSC (Staff Selection Commission) की परीक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी और अव्यवस्थाओं से नाराज़ छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गेट संख्या 1 पर बिरसा अंबेडकर फूल छात्र संगठन (BAPSA) के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी छात्रों ने SSC चेयरमैन का पुतला फूंका।

छात्रों का आरोप है कि SSC परीक्षाओं में भारी स्तर पर तकनीकी खामियां, परीक्षा केंद्रों में बदलाव, और सूचना के अभाव जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं, जिससे लाखों छात्रों को परेशानी हो रही है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि आयोग की लापरवाही के चलते अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका है।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्र नेता मानव रावत, आकाश कठेरिया, अंकित कुमार, अश्वनी कुमार, अमन जाटव, शुभम भार्गव और अमितेश पाल समेत अन्य छात्र मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके चलते पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मौके से हटाया।

BAPSA ने मांग की है कि SSC परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाया जाए, ताकि छात्रों के साथ अन्याय न हो और उनका समय तथा मेहनत बर्बाद न जाए।

घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए हैं। अभी तक छात्रों पर दर्ज धाराओं की जानकारी नहीं मिल सकी है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page