top of page

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर: बुधवार से लू का रेड अलर्ट, बिजली आपूर्ति भी हुई बाधित

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 19 घंटे पहले
  • 2 मिनट पठन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर तेज़ी से दस्तक दे चुका है। चिलचिलाती धूप और तपती हवाओं ने प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 14 मई से राज्य के लगभग 20 जिलों में लू चलने की संभावना है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।

तापमान में तेज़ उछाल, 40 डिग्री के पार कई जिले

रविवार को वाराणसी, लखनऊ, बहराइच, गोरखपुर समेत करीब 15 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। बलिया और गाजीपुर में रात के तापमान में भी असामान्य वृद्धि देखी गई, जिससे "उष्ण रात्रि" की स्थिति बन गई। हालांकि, प्रदेश के कुछ पूर्वी, तराई और दक्षिणी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई, जो गर्मी से राहत देने में नाकाफी रही।

अगले कुछ दिन और भीषण गर्मी की चेतावनी

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी तीन से चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री तक और बढ़ोतरी संभव है। खासकर दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में लू के हालात ज्यादा गंभीर होंगे।

आंधी और हल्की बारिश ने बिगाड़ी बिजली व्यवस्था

राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में रविवार को आई आंधी और बूंदाबांदी ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा और आपूर्ति घंटों तक ठप रही।

प्रमुख प्रभावित क्षेत्र और बिजली संकट

  • निगोहा उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फॉल्ट के कारण लगभग 50 हजार लोगों को पांच घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा।

  • बछरांवा के 220 केवी सब स्टेशन से जुड़ी लाइन पर पेड़ गिरने से दो पोलों के तार टूट गए।

  • पूरनपुर के दहियर फीडर में तकनीकी खामी से छह गांवों की बिजली देर रात तक बाधित रही।

  • चौपटिया, गोमतीनगर, विकासखंड, विपुलखंड, दयाल पैराडाइज, चिनहट, वासुदेवनगर और शिवपुरी जैसे शहरी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की गई।

  • इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के अंतर्गत शिवविहार में पोल टूटने से सप्लाई रुक गई।

बिजली विभाग के इंजीनियरों ने फौरन मरम्मत कार्य शुरू कर शाम तक कई इलाकों में आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन लगातार खराब मौसम और तकनीकी खामियों के चलते बाधाएं बनी रहीं।

चेतावनी: बढ़ती गर्मी में रहें सतर्क

लू और तेज तापमान से बचने के लिए मौसम विभाग ने नागरिकों से दिन में अत्यधिक धूप में बाहर न निकलने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।

Comentários


Join our mailing list

bottom of page