नर्सिंग में करियर की बढ़ती लोकप्रियता: आवेदनों में 20% की बढ़ोतरी
- ब्यूरो
- 20 घंटे पहले
- 2 मिनट पठन

लखनऊ। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं का रुझान अब तेजी से नर्सिंग पाठ्यक्रमों की ओर बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस वर्ष बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आवेदनों में साल-दर-साल उछाल
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) की ओर से कराई जाने वाली राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में इस बार आवेदकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2023 में जहां लगभग 60 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 1.10 लाख हो गई थी। इस साल यह आंकड़ा 1.30 लाख से अधिक पहुंच गया है।
प्रवेश परीक्षा 21 मई को
ABVMU द्वारा संचालित इस परीक्षा के तहत राज्य के प्रमुख संस्थानों जैसे कि केजीएमयू, एसजीपीजीआई और अन्य सरकारी व निजी कॉलेजों में दाखिले किए जाएंगे। बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए यह प्रवेश परीक्षा 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जीएनएम और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए अलग आवेदन तिथियां
संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया के तहत जीएनएम और पैरामेडिकल कोर्स के लिए भी दाखिले होंगे। जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई है, जबकि प्रवेश परीक्षा 11 जून को होगी। वहीं, पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवेदन 24 मई तक स्वीकार किए जाएंगे, जिनकी परीक्षा 18 जून को प्रस्तावित है। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹3000 तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए ₹2000 निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी
इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नर्सिंग बन रही युवाओं की पहली पसंद
ABVMU के डीन प्रो. लोकेश अग्रवाल का कहना है कि "नर्सिंग को लेकर युवाओं में लगातार उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते वर्षों की तरह इस बार भी आवेदनों में जबरदस्त वृद्धि दर्शाती है कि यह क्षेत्र युवाओं के करियर विकल्पों में शीर्ष पर आ रहा है।"
Comentarios