आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 5 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
- संवाददाता
- 17 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया आज, 12 मई से ऑनलाइन शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इस बार टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से अपग्रेड किए गए कुछ सरकारी संस्थानों में 11 नए दीर्घकालिक कोर्स भी शामिल किए गए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून तक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नंबर का ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा।
आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग: ₹250
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति: ₹150
भुगतान की सुविधा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उपलब्ध है।
विशेष सचिव और SCVT के कार्यकारी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकेंगे। यदि किसी आवेदन में त्रुटि होती है, तो सुधार के लिए अभ्यर्थियों को दो दिन का अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।
Comments