अगले पांच दिन यूपी के लिए चुनौतीपूर्ण: 20 से अधिक जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी
- ब्यूरो
- 2 दिन पहले
- 2 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित राज्य के 20 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक इन क्षेत्रों में तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी की संभावना जताई गई है।उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित राज्य के 20 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक इन क्षेत्रों में तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी की संभावना जताई गई है।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सात मई तक बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके साथ ही तापमान में भी 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिलेगी।
शुक्रवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तीन से चार दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
येलो अलर्ट वाले जिलों में शामिल हैं: लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, उन्नाव, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि आठ मई के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा और तेज धूप के साथ गर्मी व लू की स्थिति बन सकती है।
Comments