सीएम योगी ने शिव शांति आश्रम पहुंचकर संत शिरोमणि साईं चांडूराम जी को दी अंतिम श्रद्धांजलि
- ब्यूरो

- 16 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ स्थित शिव शांति आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रम के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि साईं चांडूराम जी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने संत शिरोमणि के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि चढ़ाई और शोकाकुल श्रद्धालुओं के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। इस दौरान उन्होंने संत के पार्थिव शरीर पर केसरिया अंगवस्त्र ओढ़ाया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उल्लेखनीय है कि संत शिरोमणि साईं चांडूराम जी का बुधवार को ब्रह्मलीन हो जाना आध्यात्मिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को ही सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा था, “सिंधी समाज के प्रमुख धर्मगुरु, पूज्य श्री शांति आश्रम के पीठाधीश्वर, संत शिरोमणि श्री साईं चांडूराम साहिब जी का निधन अत्यंत दुखद है। यह आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त अनुयायियों के साथ हैं। भगवान झूलेलाल से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।





टिप्पणियां