top of page

लखनऊ-रायबरेली में रातभर मूसलाधार बारिश, स्कूलों में अवकाश; 30 जिलों में अलर्ट जारी

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 3 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 56 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय चक्रवातीय प्रणाली के चलते पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हुआ है। इसके कारण मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है। यही वजह है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के हालात बनेंगे। रविवार को सहारनपुर, शामली, बिजनौर और मुजफ्फरनगर जैसे पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।

अवध में बारिश और रायबरेली में छुट्टी

अवध क्षेत्र के जिलों में रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए रायबरेली प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी।

पीलीभीत में सड़कें बनीं नदियां

पीलीभीत में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। आठ घंटे की लगातार बारिश से शहर की सड़कें नदी जैसी दिखने लगीं। कई मोहल्लों और घरों में पानी भर गया। मुख्य बाज़ार भी बंद करना पड़ा। सोमवार को आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।

येलो अलर्ट वाले जिले

चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी।

सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार सितंबर में उत्तर प्रदेश में औसत से अधिक वर्षा होने की संभावना है। अगस्त माह में भी प्रदेश में सामान्य से 2% अधिक बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी यूपी में 237.6 मिमी (4% अधिक) और पूर्वी यूपी में 244 मिमी (1% अधिक) वर्षा हुई।

सबसे ज्यादा बारिश बिजनौर और लखीमपुर में

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त में बिजनौर ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 636.5 मिमी बारिश दर्ज की, जो सामान्य से 113% ज्यादा रही। पूर्वी यूपी में लखीमपुर खीरी में 417.9 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 53% अधिक थी।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page