top of page

लखनऊ में हैवानियत का मामला: पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्तों से करवाया दुष्कर्म, विरोध पर निजी वीडियो कर दिए वायरल

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 12 मिनट पहले
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पति ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया, जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसके साथ जबरन अनैतिक कृत्य किया और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। विरोध करने पर पति अक्सर उसकी पिटाई करता था और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के अनुसार, 14 अक्टूबर 2022 को उसका निकाह हरदोई रोड, अंधे की चौकी के पास रहने वाले एक व्यापारी से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मना करने पर वह शराब पीकर मारपीट करता और उसे भोजन तक से वंचित रखता था।

एक दिन पति घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। बेहोशी की हालत में उसके दोस्तों ने उससे जबरन संबंध बनाए और अश्लील वीडियो-फोटो बना ली। होश आने पर जब महिला ने विरोध किया तो पति ने उसे बुरी तरह पीटा।

पीड़िता ने बताया कि जब वह तंग आकर मायके चली गई तो पति ने उनका मकान भी बेच दिया। विरोध पर उसने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्य जुटने पर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page