लखनऊ में साइबर ठगी: रिटायर्ड अफसर से 25 दिन ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी
- ब्यूरो

- 2 जन॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ में साइबर जालसाजों ने वित्त विभाग से रिटायर्ड 73 वर्षीय अधिकारी अमरजीत सिंह को मनी लांड्रिंग मामले में जेल भेजने की धमकी देकर करीब 24–25 दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और 90 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी पहले खुद को मुंबई साइबर क्राइम अधिकारी बताते हुए अफसर को धमकाते रहे कि अगर वे जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें और उनके परिवार को जेल भेज दिया जाएगा। डर के कारण उन्होंने जालसाजों के बताए गए कई खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। बाद में उनके बेटे को पिता की व्यवहार में असामान्य परिवर्तन देखकर शक हुआ और उन्होंने मामला साइबर क्राइम थाना में रिपोर्ट किया। पुलिस ने जांच के बाद जालसाजों के खाते में लगभग 15 लाख रुपये फ्रीज कराए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। इसका खुलासा इस महीने की शुरुआत में हुआ।





टिप्पणियां