लखनऊ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत 10 के खिलाफ FIR दर्ज, सड़क कब्जाने–धमकाने के आरोप
- संवाददाता

- 7 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सड़क पर कब्जा और विवाद को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने उन्हें, ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह और उनके सहयोगी सहित 10 अज्ञात लोगों पर जमीन कब्जाने, धमकाने, अवैध निर्माण और SC/ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस बीच थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शिकायत में आरोप है कि आरोपी वीडियो वायरल होने पर स्थानीय लोगों को धमकाते और सड़क पर बने अवैध निर्माण को लेकर तनाव फैलाते दिखे। पुलिस CCTV और मोबाइल फुटेज की मदद से आगे की जांच कर रही है।





टिप्पणियां