लखनऊ में तड़के एनकाउंटर: पर्स स्नैचिंग में शामिल दो बदमाश दबोचे गए, गोली लगने से घायल
- संवाददाता
- 12 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। सहारा ब्रिज इलाके में सोमवार तड़के एक सनसनीखेज मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूर्वी लखनऊ के डीसीपी शशांक सिंह के अनुसार, घटना सुबह करीब 3 बजे की है जब पुलिस की रात्रि गश्ती टीम संदिग्ध वाहनों की तलाशी कर रही थी। उसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में आते दिखाई दिए।
पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर आरोपियों ने फौरन फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दूसरी मुठभेड़ में उसे भी पकड़ लिया गया। इस दौरान उसे भी पैर में गोली लगी।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि हाल ही में उन्होंने विपुल खंड और विवेक खंड में पर्स झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था।
मौके से पुलिस ने दोनों के पास से तमंचे, कारतूस और छीने गए पर्स बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे हाल ही में जेल से छूटे थे।
Kommentare