top of page

लखनऊ में डीजल चोरी कांड: चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, गैंग का पर्दाफाश

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 7 मई
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नादरगंज क्षेत्र में डीजल चोरी के संगठित रैकेट का खुलासा होने के बाद लापरवाही के आरोप में पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नादरगंज चौकी प्रभारी आशीष कुमार सहित कुल छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डीसीपी के मुताबिक, इलाके में अवैध रूप से टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था, और संबंधित चौकी को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसे पुलिस महकमे में गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी एसीपी गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल को सौंपी गई है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

रविवार की रात टीएस मिश्रा अस्पताल के पास जंगल में पुलिस, आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर डीजल चोरी में लिप्त गिरोह को रंगेहाथों पकड़ा। इस दौरान अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, मिराजुद्दीन, जगदीप प्रजापति और अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया।

वहीं गिरोह का सरगना सोनू बिंद और एक अन्य संदिग्ध अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

डीसीपी अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अपराध होते रहने के बावजूद स्थानीय पुलिस का निष्क्रिय रहना गंभीर चिंता का विषय है, और यह कार्रवाई उसी के तहत की गई है। एक और पुलिसकर्मी जांच के दायरे में है, जिस पर भी जल्द कार्रवाई संभव है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page