top of page

लखनऊ: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी ने दरोगा पर चढ़ाई एसयूवी, आरोपी पर ढीली कार्रवाई से सवाल

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 27 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। दरअसल, स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी को रोकने की कोशिश कर रहे उपनिरीक्षक रामगोपाल यादव पर एसयूवी चढ़ाने का प्रयास किया गया। सौभाग्य से वह बच गए और करीब एक किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के बजाय केवल एसयूवी को सीज किया और आरोपी को थाने से छोड़ दिया। जब्त की गई गाड़ी पर भाजपा का झंडा, विधायक का स्टिकर और बीकन लाइट लगी हुई थी।

स्कूल की प्रधानाचार्या का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिना नंबर वाली यह एसयूवी स्कूल की छुट्टी के समय आती थी और छात्राओं से छेड़छाड़ कर पीछा करती थी। 23 अगस्त को आरोपी फिर स्कूल गेट पर पहुंचा और विरोध करने पर स्टाफ और प्रधानाचार्या से उलझ गया। आरोप है कि उसी दौरान उसने उनकी गाड़ी में टक्कर मारते हुए कुचलने की कोशिश भी की। शिकायत गुडंबा थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मंगलवार को टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दरोगा ने जब गाड़ी रोकी, तो फिर से उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया। बाद में शनि मंदिर के पास गाड़ी रोकी गई और आरोपी पकड़ा गया। उसने खुद को पूर्व सांसद का रिश्तेदार बताया। गुडंबा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका, इसलिए वाहन को सीज कर लिया गया है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page