लखनऊ के टूडियागंज में 400 घरों और दुकानों की बिजली सप्लाई बंद, सड़क खुदाई बनी वजह
- संवाददाता

- 13 अग॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। टूडियागंज इलाके में बुधवार दोपहर करीब एक बजे से 400 घरों और दुकानों की बिजली आपूर्ति ठप है। नगर निगम द्वारा सड़क की खुदाई किए जाने के कारण यह आपूर्ति बाधित हुई है।
33 केवी विद्युत उपकेंद्र नादान महल के अंतर्गत सुन्नी इंटर कॉलेज के सामने जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा है। सड़क के भीतर विद्युत विभाग की अंडरग्राउंड एलटी और एचटी केबल बिछी हुई है। जलभराव के कारण सड़क गहराई तक धंस गई थी। बिना किसी पूर्व सूचना के, खुदाई के दौरान मौके पर मौजूद नगर निगम अभियंता ने अवर अभियंता नादान महल को इसकी जानकारी दी।
इस वजह से टूडियागंज, खैरात खाना और अशरफाबाद के लगभग 400 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति शाम तक बाधित रहने की संभावना है।





टिप्पणियां