top of page

यूपी में छूटे छह लाख छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति और फीस भरपाई, फिर खुलेगा पोर्टल

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 25 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन छह लाख छात्रों को राहत देने का फैसला लिया है, जो पिछले सत्र में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए छात्रवृत्ति पोर्टल दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। भुगतान के लिए करीब 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था अनुपूरक बजट और अन्य बचत मदों से की जाएगी।

राज्य सरकार सालाना ढाई लाख रुपये तक की आय वाले अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) के छात्रों और दो लाख रुपये तक की आय वाले अन्य वर्गों के विद्यार्थियों को यह सुविधा देती है। लेकिन सत्र 2024-25 में अधिकारियों और संस्थानों की लापरवाही के चलते लगभग छह लाख पात्र छात्र इस योजना का लाभ नहीं ले पाए। कई जगह नोडल अधिकारियों ने डेटा लॉक या फॉरवर्ड ही नहीं किया, जबकि कई विश्वविद्यालयों ने छात्रों के ऑनलाइन आवेदन आगे नहीं बढ़ाए।

अलीगढ़ विश्वविद्यालय का मामला राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के नोडल अधिकारी ने तो एससी छात्रों का डेटा फॉरवर्ड करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन तक नहीं किया। फरवरी-मार्च में आवेदन करने वाले इन छात्रों का डेटा 17 से 30 अप्रैल तक फॉरवर्ड किया जाना था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी ही नहीं की।

अब तय होगी नई समयसारिणी समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव लक्कु वेंकटेश्वर लू ने बताया कि मुख्यमंत्री की सहमति के बाद अब यह प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही ऑनलाइन डेटा प्रोसेसिंग के लिए नई समयसारिणी जारी कर दी जाएगी।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page