मोबाइल नंबर लिंक न होने पर नहीं भर पाएंगे ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म, बीएलओ के जरिए ऑफलाइन विकल्प हर किसी के लिए उपलब्ध
- ब्यूरो

- 8 मिनट पहले
- 2 मिनट पठन

एसआईआर फॉर्म अब ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से उपलब्ध है। मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उनके वोटर कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर लिंक हो। अगर नंबर लिंक नहीं है, तो ऑनलाइन फॉर्म सबमिट नहीं होगा। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑफलाइन फॉर्म सभी के लिए उपलब्ध है। संबंधित बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म आसानी से भरकर जमा किया जा सकता है।
चार नवंबर से एसआईआर फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिकांश लोगों तक फॉर्म पहुंच चुका है और कई लोगों ने इसे भरकर बीएलओ को सौंप भी दिया है। जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा, वे दो तरीकों से इसे पूरा कर सकते हैं, घर बैठे ऑनलाइन या फिर बीएलओ से ऑफलाइन फॉर्म लेकर।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं। वोटर सर्विसेज सेक्शन में एसआईआर फॉर्म उपलब्ध है। मोबाइल नंबर से लॉगिन कर फॉर्म भरने के बाद उसकी कॉपी डाउनलोड की जा सकती है।
अगर ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत हो रही है, तो अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें। उनसे ऑफलाइन फॉर्म लेकर केवल एपिक नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर भरकर जमा करना होता है।
बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
सहायक निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने बताया कि बीएलओ की जानकारी एक क्लिक में मिल सकती है। इसके लिए https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं और तीन विकल्पों में से किसी एक, एपिक नंबर, वोटर डिटेल या मोबाइल नंबर से सर्च कर सकते हैं।
एसआईआर से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए मतदाता 0522-1950 हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकते हैं, जहां एसआईआर फॉर्म और बीएलओ से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।





टिप्पणियां