top of page

मायावती का ऐलान : “कोई कसर नहीं छोड़ूंगी, यूपी में बनेगी पांचवीं बार बसपा सरकार”

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 9 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन

ree

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रदेश में 2027 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। लखनऊ में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि “मैं वादा करती हूं कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। जनता का जो उत्साह आज दिखाई दे रहा है, उससे साफ है कि यूपी में परिवर्तन तय है।”

उन्होंने मंच से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की जमकर तारीफ की। मायावती ने कहा कि “आकाश बसपा का जनाधार बढ़ाने के लिए मेरे दिशानिर्देशन में लगातार प्रयास कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि उन्हें कार्यकर्ताओं और समर्थकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। मैं सभी समर्थकों से अपील करती हूं कि वे हर परिस्थिति में आकाश आनंद का पूरा समर्थन करें।”

मायावती ने अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा की रैली में लोग पैसे लेकर नहीं आते। उन्होंने कहा, “इस रैली में किसी को पैसे देकर नहीं बुलाया गया है। लोग अपनी मेहनत की कमाई खर्च कर यहां आए हैं। यही बसपा की असली ताकत है।”

उन्होंने दावा किया कि इस रैली ने अब तक प्रदेश में हुई सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मायावती ने कहा कि जनता का जो उत्साह और समर्थन मिला है, वह संकेत है कि आने वाले चुनाव में बसपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी।

बसपा सुप्रीमो ने अंत में कहा, “हमारा लक्ष्य केवल सत्ता में आना नहीं है, बल्कि समाज के हर कमजोर वर्ग, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब के सम्मान और अधिकारों की रक्षा करना है। मैं अपने अनुभव और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर कह सकती हूं कि बसपा फिर से यूपी में अपनी पांचवीं सरकार बनाएगी।”

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page