मथुरा में दलित दुल्हनों पर हमला: शादी से पहले हंगामा, बारात लौटी, दो गिरफ्तार
- संवाददाता
- 24 फ़र॰
- 2 मिनट पठन
संवाददाता | फरवरी 24, 2025
मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब रास्ता निकालने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने दो सगी बहनों, जो दुल्हन के रूप में सजकर ब्यूटी पार्लर से लौट रही थीं, को कार से खींचकर पीटा और उन पर कीचड़ फेंक दिया। इसके बाद, बारात स्थल पर पहुंचकर तोड़फोड़ की गई, दूल्हे के पिता का सिर फोड़ दिया गया और बरातियों से मारपीट की गई।

तनाव के बीच टूटा रिश्ता, गांव में पसरा सन्नाटा
इस हमले के बाद दूल्हा पक्ष ने डर और अपमान के चलते रिश्ता तोड़ दिया और अपने साथ वधु पक्ष का दिया गया सामान भी वापस ले गया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है, शादी की खुशियां गम में बदल गई हैं। गांव में बंटवाने के लिए बनाए गए लड्डू और अन्य पकवान बर्बाद हो गए, जिन्हें बाद में फेंकना पड़ा।
पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया, पांच हिरासत में
दुल्हन के पिता की शिकायत पर 15 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, छेड़छाड़ और लूटपाट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों—रोहतास और लोकेश यादव उर्फ पिंटल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शराब के नशे में किया गया हमला
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपित अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। उन्होंने शराब पी रखी थी और रास्ते में कार को देखकर गुस्से में आ गए। मामूली कहासुनी के बाद उन्होंने दुल्हनों पर हमला कर दिया और अपने साथियों को बुलाकर शादी में हंगामा कर दिया।
गांव में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। शादी टूटने से परिवार सदमे में है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Comments