top of page

भीषण शीतलहर के चलते यूपी में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 29 दिस॰ 2025
  • 2 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम के निर्देश पर प्रदेश के सभी बोर्डों, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा लें और यह सुनिश्चित करें कि ठंड से बचाव के सभी इंतजाम जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हों। सीएम ने सभी जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने, कंबल वितरण और रैन बसेरों की व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी के प्रमुख निर्देश

  • कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में खुले में सोने को मजबूर न हो

  • सभी रैन बसेरों में बिछावन, कंबल, स्वच्छता और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं

  • जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जाए

लखनऊ में भी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश राजधानी लखनऊ में भी घना कोहरा, शीतलहर और तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को 1 जनवरी 2026 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसमें सभी परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त, राजकीय, अशासकीय और सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी इस आदेश के दायरे में आएंगे। यह अवकाश 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट प्रदेश में जारी भीषण ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और सर्द पछुआ हवाओं के चलते ठंड और गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर सहित 12 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है।

रविवार को आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। फतेहपुर में दृश्यता मात्र 10 मीटर, मेरठ में 15 मीटर और हमीरपुर में 20 मीटर दर्ज की गई। मेरठ और इटावा में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही।

अगले तीन दिन ठंड से राहत नहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ठंड और घने कोहरे से राहत की संभावना नहीं है। अधिकांश जिलों में कोहरे का असर बना रहेगा। इसके बाद दिन में हल्की धूप निकलने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page