बाउंसरों की गुंडई पर पुलिस की नरमी, शांति भंग में चालान कर किया रिहा
- संवाददाता

- 24 सित॰
- 1 मिनट पठन

गोसाईंगंज। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्लासियो मॉल में 19 सितंबर को गुंडागर्दी करने वाले बाउंसरों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के बजाय केवल शांति भंग की धारा में चालान कर छोड़ दिया। वहीं, फायरिंग प्रकरण में जेल भेजी गई महिला डॉक्टर स्वाति के मंगेतर प्रिंस वर्मा के पिता की तहरीर पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। आरोप है कि सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस शुरू से ही बाउंसरों को बचाने में जुटी रही, जिसके चलते उन पर मामला दर्ज नहीं किया गया। हालांकि, 20 सितंबर की शाम घटना का वीडियो वायरल होने और पुलिस की किरकिरी होने के बाद आनन-फानन रात में 20 बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सोमवार देर रात मॉल के छह बाउंसरों अंकुर, उत्कर्ष गुप्ता, शिखर वर्मा, हिमांशु पवार, अभिषेक कुमार और प्रमोद को गुपचुप तरीके से गिरफ्तार किया गया, लेकिन मंगलवार को उन्हें सिर्फ शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया गया।
बताते चलें कि 19 सितंबर को अंसल स्थित रिशिता मैनहटन अपार्टमेंट निवासी महिला डॉक्टर स्वाति अपने मंगेतर प्रिंस वर्मा, दोस्त रोहित पटेल (संतकबीरनगर) और बीफार्मा छात्र हर्ष मिश्रा (गोमतीनगर) के साथ मॉल गई थीं। बार से बाहर निकलने को लेकर सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया। इसी दौरान हर्ष ने रोहित की पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर स्वाति, प्रिंस और दो अन्य को जेल भेज दिया था।





टिप्पणियां