top of page

‘दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन ये परिवार में सिमटे’ : विधानसभा में विजन 2047 बहस पर सीएम योगी का सपा पर तंज

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 14 अग॰
  • 2 मिनट पठन

ree

यूपी विधानसभा में पिछले 24 घंटे से चल रही विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर बहस के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि इस चर्चा में 187 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसके लिए वे सत्ता और विपक्ष, दोनों पक्षों के नेताओं को धन्यवाद देते हैं।

योगी ने कहा कि यह चर्चा इस बात का प्रमाण है कि विचारधारा अलग होने के बावजूद प्रदेश के विकास के लिए हम सब एकजुट हैं। उन्होंने याद दिलाया कि प्रदेश की पहली इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य अब पूरे देश की उम्मीदों का केंद्र बन चुका है।

सीएम ने कहा, "2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तभी संभव है जब हम सब अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाएं। 1947 से 2047 तक का यह 100 वर्षों का सफर मूल्यांकन करने का भी सही समय है।"

उन्होंने बताया कि सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने रातभर जागकर बहस में हिस्सा लिया, जो प्रदेश और देश के विकास के प्रति सभी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सपा को बताया ‘कूप मंडूक’ और PDA का नया मतलब दियानेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर टिप्पणी करते हुए योगी ने कहा कि जब वे अपने विवेक से बोलते हैं तो अच्छा बोलते हैं। उन्होंने एक शेर के जरिए तंज कसा:

बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू,लगा के आग बहारों की बात करते हैं।जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं,वही नसीब के मारों की बात करते हैं।

योगी ने सपा नेताओं को ‘कूप मंडूक’ (कुएं का मेंढक) कहते हुए कहा कि ये लोग PDA की बात करते हैं, जिसका मतलब है, परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी। उन्होंने कहा, "दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन ये लोग सिर्फ परिवार के विकास में उलझे हुए हैं।"

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page