डेढ़ लाख आवारा कुत्तों के लिए 30 आश्रय स्थल बनाने की तैयारी, रोजाना 75 लाख रुपये का खर्च अनुमानित
- संवाददाता

- 10 नव॰
- 1 मिनट पठन

शहर में करीब डेढ़ लाख आवारा कुत्तों की मौजूदगी का अनुमान है। इन कुत्तों को सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम को लगभग 30 आश्रय स्थल तैयार करने होंगे। प्रत्येक कुत्ते के भोजन पर प्रतिदिन लगभग 50 रुपये खर्च होंगे, यानी कुल मिलाकर नगर निगम को रोजाना करीब 75 लाख रुपये केवल उनके भोजन पर खर्च करने पड़ेंगे।
दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, सार्वजनिक खेल परिसरों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों से लावारिस कुत्तों को हटाया जाए। साथ ही, इन्हें बनाए गए आश्रय स्थलों में रखा जाए और उनकी नसबंदी भी कराई जाए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन क्षेत्रों से कुत्तों को हटाया गया है, उन्हें दोबारा वहीं नहीं छोड़ा जाना चाहिए।





टिप्पणियां