top of page

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: अब तक 1.89 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन, “अतिथि देवो भव:” की परंपरा पर जोर

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 15 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन


उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2025 के आरंभ होते ही भक्तों में गहरी आस्था और उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। 30 अप्रैल को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 1,89,212 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, केदारनाथ धाम में 79,699, यमुनोत्री में 48,194, गंगोत्री में 37,739, और बदरीनाथ धाम में 23,580 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को लेकर जनता और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड "अतिथि देवो भव:" की परंपरा को पूरी निष्ठा से निभाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं के स्वागत, सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि यात्रा पर आने से पहले स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं, क्योंकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही, आवश्यक दवाइयां, पहचान पत्र और यात्रा अनुमति पत्र अपने साथ रखना अनिवार्य बताया।

तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह के बीच अब तक 24.38 लाख लोग चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं, सरकारी गेस्ट हाउसों की बुकिंग में भी रिकॉर्ड देखा गया है, फरवरी 2025 से अब तक 11.84 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है, जो पर्यटन क्षेत्र की मजबूती का संकेत देता है।

पर्यटन मंत्री ने बदरी-केदार मंदिर समिति के नव नियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण को भी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

चारधाम यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि राज्य के पर्यटन और आर्थिक क्षेत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर बनकर सामने आ रही है।

Comments


Join our mailing list

bottom of page