top of page

पीएचडी छात्र की पंतनगर विश्वविद्यालय में हृदयगति रुकने से मौत, पेसमेकर में खराबी की आशंका

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 4 मई
  • 1 मिनट पठन


ree

उत्तराखंड। पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में अध्ययनरत एक पीएचडी द्वितीय वर्ष के छात्र की हृदयगति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान हर्षित जानी (30) के रूप में हुई है, जो राजस्थान का निवासी था और विश्वविद्यालय के चितरंजन भवन-2 छात्रावास के कक्ष संख्या 27 में रह रहा था।

विश्वविद्यालय चिकित्सालय के डॉ. विजय विश्वास ने बताया कि छात्र के दिल में पहले से ही पेसमेकर लगा हुआ था और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, संभवतः उसमें किसी तकनीकी खराबी के कारण उसकी मृत्यु हुई है।

जब छात्र को विवि के अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। स्थिति की पुष्टि के लिए छात्र को जिला अस्पताल, रुद्रपुर भेजा गया।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page