top of page

उत्तराखंड में तीन दिन तक खराब मौसम की चेतावनी, जिलों को किया गया अलर्ट, स्कूलों और पर्यटकों को लेकर निर्देश सख्त

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 20 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन


उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। अगले तीन दिन—5 से 7 मई तक—राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की संभावना जताई गई है। इसको लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्कता बरतने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार:

  • 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

  • 6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल में मौसम फिर बिगड़ सकता है।

इस चेतावनी के बाद राज्यभर में आपदा प्रबंधन की आईआरएस प्रणाली, विभागीय नोडल अधिकारियों और अन्य संबंधित इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

प्रमुख निर्देश:

  • स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और मौसम को देखते हुए जरूरी ऐहतियात बरती जाए।

  • उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

  • भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में पहले से मशीनें और उपकरण तैयार रखने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।

यह अलर्ट राज्य में लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी किया गया है ताकि किसी भी आपदा से पहले सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

Comments


Join our mailing list

bottom of page