कार स्टार्ट... दरवाजे बंद और भीतर मिली गोली से छलनी लाश, डीएम कॉलोनी के पास सनसनी
- संवाददाता

- 26 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

राजधानी लखनऊ आधी रात को एक दिल दहला देने वाली वारदात से कांप उठी। डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास खड़ी एक कार में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से अफसरों में हड़कंप मच गया। कार स्टार्ट थी, दरवाजे अंदर से लॉक थे, और युवक की लाश ड्राइविंग सीट पर पड़ी थी। हैरानी की बात यह कि यह कार करीब पांच घंटे से उसी जगह खड़ी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 28 वर्षीय ईशान गर्ग, निवासी 23/46, एफ ब्लॉक, राजाजीपुरम के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि UP32 KE 8099 नंबर की कार ईशान के नाम से ही रजिस्टर्ड है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार शनिवार शाम करीब 6 बजे से वहीं खड़ी थी। रात करीब 11:45 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने कार में बैठकर खुद को गोली मारी होगी।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वारदात के समय की पूरी स्थिति स्पष्ट की जा सके।





टिप्पणियां