कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय नजरबंद: प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पुलिस ने घर पर दी दस्तक
- संवाददाता

- 11 सित॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को गुरुवार सुबह पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया। राय पत्रकार वार्ता के लिए प्रदेश कार्यालय रवाना होने ही वाले थे कि तभी पुलिस ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, अजय राय ने आज सुबह 11:30 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। वह पार्टी की रणनीति और मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर मीडिया से बातचीत करने वाले थे। लेकिन, कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोक दिया। इसके बाद राय घर से बाहर नहीं निकल सके और पार्टी कार्यालय में प्रस्तावित संवाद रद्द करना पड़ा।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष को नजरबंद करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और जनता के बीच उठ रहे सवालों को दबाने का प्रयास है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस कार्रवाई की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अजय राय जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।





टिप्पणियां