top of page

कौशांबी में बब्बर खालसा का आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद – जांच एजेंसियां अलर्ट

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 6 मार्च
  • 1 मिनट पठन

एजेंसी | मार्च 6, 2025


उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है। पंजाब के अमृतसर निवासी यह आतंकी BKI के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से सीधा संपर्क में था

बब्बर खालसा

क्या-क्या बरामद हुआ?

गिरफ्तारी के दौरान लाजर मसीह के पास से –

3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्टल, गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड और बिना सिम वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया।


कौन है लाजर मसीह?

लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर जिले के माकोवाल क्षेत्र के कुर्लीयान गांव का निवासी है। यह 24 सितंबर 2023 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। एसटीएफ के अनुसार, यह भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल था


जांच एजेंसियां सतर्क, पूछताछ जारी

यूपी एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां इसे देश में आतंकी साजिश से जुड़ी बड़ी सफलता मान रही हैं। अब जांच एजेंसियां इसके नेटवर्क और संभावित हमलों को लेकर पूछताछ कर रही हैं। जल्द ही और बड़े खुलासे संभव हैं।



Comments


Join our mailing list

bottom of page