top of page

औसानेश्वर मंदिर में भगदड़: 'बम-बम भोले' की गूंज चीख-पुकार में बदली, चार हजार श्रद्धालु एक-दूसरे पर चढ़ते-गिरते भागे

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 29 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार देर रात भगदड़ मच गई। मंदिर के कपाट रात करीब 12 बजे खोले गए, तब तक 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में जुट चुके थे। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी था। मंदिर के मुख्य द्वार से लगभग 250 मीटर दूर तक बैरिकेडिंग के भीतर और बाहर टिन शेड के नीचे करीब 4000 श्रद्धालु कतार में खड़े थे। चारों ओर "बम-बम भोले" और "हर हर महादेव" की गूंज थी। लोग बेलपत्र, फूल और प्रसाद खरीदने में व्यस्त थे।

करीब रात 2 बजे अचानक अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने चिल्लाना शुरू किया, "भागो-भागो... करंट फैल गया!" यह सुनते ही श्रद्धालु घबराकर एक-दूसरे पर चढ़ते-गिरते भागने लगे। इस भगदड़ में कई लोग करंट लगने के डर से नीचे गिर पड़े और कुछ श्रद्धालु पैरों तले दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधन ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करवाई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत कटिंग पॉइंट की ओर दौड़े। आसपास के दुकानदारों को भी मदद के लिए बुलाया गया।

मेले में पहले से तैनात एंबुलेंस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। रात 3 बजे तक सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भगदड़ के शुरुआती क्षणों में किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ।

एक दुकानदार ने बताया, "मैं बैरिकेडिंग के पास ही था, तभी अचानक भीड़ आई और मेरी दुकान गिरा दी गई। जब पता चला कि करंट फैला है, तो हिम्मत नहीं हुई कि घटनास्थल पर जाऊं। लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, ‘लाइट काटो !’”

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page