top of page

ओला-उबर ड्राइवर सर्वेश 20 अगस्त से लापता, चिनहट से कार बरामद, पुलिस खाली हाथ

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 24 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी खुर्द सरावां में रहने वाले ओला-उबर ड्राइवर सर्वेश कुमार (35) बीते 20 अगस्त से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। जानकारी के मुताबिक सर्वेश को एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद वे अपनी वैगनआर कार लेकर घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।

परिजनों ने कई दिनों तक खुद खोजबीन की, लेकिन न सर्वेश का अता-पता लगा और न ही उनका मोबाइल फोन चालू मिला। अंततः पिता रामचंद्र ने मलिहाबाद थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीमें गठित कीं। मलिहाबाद थाने के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस टीमों ने तलाशी अभियान चलाया और बीते शुक्रवार को सर्वेश की वैगनआर कार लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से बरामद की गई। फिलहाल गाड़ी की बरामदगी के बाद पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

ग्राम टिकरी खुर्द सरावां निवासी सर्वेश लखनऊ शहर में ओला-उबर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक लापता हो जाने से परिजन गहरे सदमे और चिंता में हैं।

पुलिस की कार्रवाई

  • गुमशुदगी दर्ज कर टीमें गठित की गई हैं।

  • चिनहट से बरामद कार की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

  • मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं।

परिवार की अपील

परिजनों का कहना है कि सर्वेश मेहनतकश और जिम्मेदार इंसान थे। वे जल्द से जल्द सुरक्षित मिलें, इसके लिए परिवार ने पुलिस से तेज़ी से कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page