top of page

उपराष्ट्रपति चुनाव: सपा ने बी. सुदर्शन रेड्डी को दिया समर्थन, अखिलेश ने सभी दलों से की अपील

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 26 अग॰
  • 2 मिनट पठन

ree

उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें लगातार सभी दलों से समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसदों ने उनका पूरा साथ देने का वादा किया है और उनकी कोशिश रहेगी कि उत्तर प्रदेश के साथ ही देशभर के अधिक से अधिक सांसद उनके साथ जुड़ें। रेड्डी ने सपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया, जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा केवल एक विशेष विचारधारा से जुड़े लोगों को ही महत्वपूर्ण पदों पर बैठा रही है। ऐसे समय में हमारा कर्तव्य है कि हम समावेशी सोच को आगे बढ़ाएं। इसी सोच के तहत इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। अखिलेश ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अंतरात्मा की आवाज पर निर्णय लेते हुए रेड्डी का समर्थन करें।

लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां महात्मा गांधी एवं इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

लोकतंत्र और संविधान पर चिंता रेड्डी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वर्तमान समय में देश का लोकतंत्र कमजोर पड़ता जा रहा है और संविधान पर गंभीर चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। उन्होंने दोहराया कि वे संविधान की रक्षा और उसे सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। बातचीत में उन्होंने अपने नाम के चयन की प्रक्रिया, संविधान की प्रस्तावना में शामिल ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों पर हो रही बहस, तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलवाद समर्थक बताए जाने जैसे मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखी।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page