top of page

उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट: कुछ जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट, बाकी हिस्सों में बढ़ेगी गर्मी

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 8 मई
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिली है। वहीं, राज्य के कुछ अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव देखा गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है, जबकि शेष इलाकों में गर्मी के तेवर और तीखे होने के संकेत मिल रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में छिटपुट बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में तेज़ी से बढ़ोत्तरी होगी। अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने की संभावना जताई गई है।

लखनऊ में बुधवार को तेज धूप और उमस ने गर्मी की वापसी का संकेत दिया। पूर्वा हवाओं की गति घटकर अब 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई है, जिससे ठंडक का असर कम होने लगा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों को मई की चिलचिलाती गर्मी के लिए तैयार रहना होगा।

इस बीच, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जैसे जिलों में आज बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page