उत्तर प्रदेश: दो दिन बाद सक्रिय होगा बंगाल की खाड़ी का सिस्टम, फिर बरसेंगे बादल
- संवाददाता

- 19 अग॰
- 1 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसूनी बारिश की रफ्तार थम गई है, जिससे उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि अब 21 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश की संभावना है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम बन रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेशभर में तीन से चार दिन तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्र के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद समेत आठ जिलों में 21 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है। इस बीच कानपुर, वाराणसी और अयोध्या सहित कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया, जिससे तेज धूप और उमस ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
लखनऊ में भी पिछले कुछ दिनों से उमस भरा मौसम बना हुआ है। सोमवार को बादलों की आवाजाही जरूर रही, लेकिन चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को दिनभर पसीना पोंछते रहना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त के आसपास नया सिस्टम सक्रिय होने पर राजधानी में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। तब तक बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन वह उमस को और बढ़ाएगी।





टिप्पणियां