top of page

उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रविवार तक विशेष चेतावनी

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 23 अग॰
  • 2 मिनट पठन

ree

मानसून के दोबारा सक्रिय होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक प्रदेशभर में कभी हल्की तो कभी तेज़ बारिश होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को दक्षिण, पूर्वी और तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज़्यादा 80 मिमी बारिश जौनपुर में हुई, जबकि लखीमपुर खीरी और महराजगंज में 70 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा समेत 24 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 59 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा बताया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम का असर प्रदेश में साफ दिख रहा है और 24-25 अगस्त को बारिश और तेज़ हो सकती है।

कहाँ पर रहेगा अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, लखनऊ, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं। इसी तरह सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़ आदि जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली का अलर्ट है।

लखनऊ में बारिश का असर: राजधानी में पिछले दो दिन से बादलों की मौजूदगी और रुक-रुककर बूंदाबांदी से मौसम बदल गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक लखनऊ में हल्की से मध्यम और 24-25 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को हजरतगंज, डालीबाग, गोमतीनगर और आलमबाग में हल्की बारिश हुई। दिनभर बादलों के कारण उमस में राहत मिली। अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page