top of page

आधी रात कॉलोनी में AK-47 लेकर घूम रहे युवक, टॉर्च से घरों में झांकते दिखे; असलियत सामने आई

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 28 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ में शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें तीन युवक कॉलोनी में घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक के हाथ में AK-47 और दूसरे के हाथ में पिस्टल दिखाई दे रही है।

घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैंपवेल रोड स्थित रिफा कॉलोनी की है। ये सभी युवक वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। जांच में पता चला कि फुटेज में दिख रहे युवक दरअसल कन्नौज पुलिस के सिपाही हैं, जो किसी काम से सादे कपड़ों में यहां पहुंचे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आधी रात कॉलोनी में युवक टॉर्च जलाकर खिड़कियों और दरवाजों से घरों के भीतर झांक रहे थे, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि कॉलोनी में आई टीम कन्नौज पुलिस की थी और पुलिसकर्मी के कंधे पर AK-47 थी।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page