आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, अंतिम यात्रा में छिड़ा विवाद
- संवाददाता
- 25 मार्च
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | मार्च 25, 2025
आगरा: लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा के दौरान भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रामबाबू हरित के बीच जमकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।

क्या है पूरा मामला?
घटना अर्जुन नगर में सुबह करीब 11 बजे की है, जब चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान विधायक डॉ. धर्मेश ने पूर्व मंत्री डॉ. हरित को साइड में हटने को कहा, जिससे दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही गनर और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
थाने तक पहुंचा मामला, वीडियो हुआ वायरल
विवाद के बाद विधायक के समर्थक शाहगंज थाने पहुंच गए, जिससे शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
Comments