top of page

अखिलेश यादव बोले : जाति हमारा भावनात्मक जुड़ाव, पीडीए की एकजुटता से घबराई भाजपा

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 25 सित॰
  • 2 मिनट पठन

ree

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “जाति हमारा इमोशनल कनेक्ट है। पिछड़े वर्ग को जाति के आधार पर ही आरक्षण मिला है। मंडल कमीशन की प्रस्तावना में भी स्पष्ट किया गया है कि हम जाति के आधार पर पिछड़े हैं, इसलिए हमें आरक्षण का अधिकार प्राप्त हुआ।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की एकजुटता से भयभीत है। अखिलेश ने कहा कि जैसे ही सपा ने विभिन्न विभागों में पीडीए की नियुक्तियों के आंकड़े सार्वजनिक किए, भाजपा बौखला गई और समाज के लोगों को अपमानित करने लगी।

वे गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में मीडिया से संवाद कर रहे थे। योगी सरकार के उस आदेश पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया है कि अब एफआईआर, गिरफ्तारी वारंट और किसी भी सरकारी दस्तावेज पर जाति का उल्लेख नहीं किया जाएगा। इस पर अखिलेश ने सवाल उठाते हुए कहा, “हरिजन एक्ट तो जाति के आधार पर ही बना है। जिन लोगों ने गंगाजल से मकान धुलवाए या मंदिर धुलवाया, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए।”

भ्रष्टाचार पर भाजपा को घेरा अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक भी मंच से कह रहे हैं कि बिना 10 प्रतिशत कमीशन के कोई काम नहीं होता। “इसके बजाय जनता को क्रीम, पाउडर और शैंपू के मुद्दों में उलझाया जा रहा है। बाजार में जो लोग ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं, उन्हीं से भाजपा की मिलीभगत है।” इस मौके पर उन्होंने सपा में शामिल हुए सुधीर चौहान, पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह, विद्यासागर और बसपा से आए लालजी भारती का स्वागत किया।

किसानों के मुद्दे पर हमला सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा षड्यंत्र करके किसानों की जमीन जबरन कब्जा रही है, झूठे मुकदमे लगाकर और दबाव बनाकर जमीनें छीनी जा रही हैं। अखिलेश ने कहा कि विकास के नाम पर किसानों से धोखा स्वीकार्य नहीं है। “जब हमारी सरकार बनेगी तो किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा और सर्किल रेट बढ़ाकर उनकी जमीन की सही कीमत दी जाएगी। किसानों के साथ अन्याय की कीमत पर विकास को कभी सही नहीं ठहराया जा सकता।”

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page