top of page

अखिलेश यादव कूदे बैरिकेड, INDIA ब्लॉक का चुनाव आयोग तक मार्च

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 11 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन Special Intensive Revision (SIR) को लेकर विपक्षी दलों के INDIA ब्लॉक ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च किया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दौरान सुर्खियों में रहे, जब दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को कूदकर उन्होंने प्रदर्शन का नेतृत्व जारी रखा।

मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तृणमूल कांग्रेस, DMK, वाम दलों समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए। विपक्ष का आरोप है कि SIR के माध्यम से मतदाता सूचियों में हेरफेर की जा रही है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।

दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग पर सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेड लगाकर नेताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन अखिलेश यादव बैरिकेड पार कर आगे बढ़ गए। इस दौरान कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया।

अखिलेश यादव ने कहा, “जब लोकतंत्र पर हमला हो, तो चुप बैठना अपराध है। यह लड़ाई जनता के वोट और अधिकार बचाने की है।”वहीं, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि मार्च के लिए पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए सुरक्षा कारणों से रोकना जरूरी था।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page