top of page

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल की गगन यात्रा पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष लिफाफा

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 26 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ। डाक विभाग ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल की ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति में सोमवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार शाखा में विशेष लिफाफा जारी किया। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु द्वारा अंतरिक्ष में बिताए गए 18 दिनों की गगन यात्रा को विभाग ने सम्मानित किया है। इसी उपलब्धि को चिह्नित करते हुए “भारत का अंतरिक्ष अन्वेषण के नए चरण में प्रवेश” विषय पर आधारित एक विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी किया गया।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page