अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल की गगन यात्रा पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष लिफाफा
- संवाददाता

- 26 अग॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। डाक विभाग ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल की ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति में सोमवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार शाखा में विशेष लिफाफा जारी किया। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु द्वारा अंतरिक्ष में बिताए गए 18 दिनों की गगन यात्रा को विभाग ने सम्मानित किया है। इसी उपलब्धि को चिह्नित करते हुए “भारत का अंतरिक्ष अन्वेषण के नए चरण में प्रवेश” विषय पर आधारित एक विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी किया गया।





टिप्पणियां