मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोचा
संवाददाता | नवंबर 9, 2024
उन्नाव। SP आफिस से चंद कदम की दूरी पर हवाई फायरिंग कर फैलाई सनसनी। शहर के त्रिपाठी बिल्डिंग स्थिति श्रवण स्वीट्स हॉउस में विशाल अग्निहोत्री नाम के युवक पर चाकू और कट्टे से हुआ प्राण घातक हमला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया और मामले की तहक़ीक़ात में जुट गई। जबकि वही घायल को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also read: - प्रदेश भर में वकीलों की हड़ताल, काम रहेगा ठप
Comments