हाथरस: असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
- संवाददाता
- 23 मार्च
- 2 मिनट पठन
संवाददाता | मार्च 23, 2025
हाथरस के बागला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार के खिलाफ छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छह छात्राओं ने पुलिस को बताया कि प्रोफेसर ने उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर यौन शोषण किया और दुष्कर्म के बाद जबरन दवा खिलाई। पुलिस ने अब तक तीन मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच जारी है।

छह साल से कर रहा था शोषण, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि डॉ. रजनीश पिछले छह वर्षों से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था। वह न केवल पीड़िताओं को धमकाता था, बल्कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था। छात्राओं ने बताया कि आरोपी उन्हें अपनी सहेलियों को भी बुलाने के लिए मजबूर करता था।
शनिवार को एक और छात्रा ने पुलिस को शिकायती पत्र भेजा, जिसके आधार पर तीसरा मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की योजना बना रही है।
नौकरी और अच्छे अंक देने का देता था लालच
जांच के दौरान कई छात्राओं ने बताया कि आरोपी ने उन्हें नौकरी दिलाने और परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच देकर शोषण किया। लोकलाज के भय से छात्राएं खुलकर सामने नहीं आ पा रही थीं, लेकिन अब कई पीड़िताएं अपनी आपबीती सुना रही हैं।
नशीली दवाओं का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी
छात्राओं ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी अपने बैग में कई तरह की दवाएं रखता था। वह खुद नशीली दवाओं का सेवन करता था और विरोध करने पर पीड़िताओं को जान से मारने या आत्महत्या करने की धमकी देता था। वह कहता था कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह उनके वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
छात्राओं को घुमाने भी ले जाता था आरोपी
आरोपित प्रोफेसर कई छात्राओं को आगरा, अलीगढ़ और मथुरा घुमाने ले गया था। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर कॉलेज स्थित उसके कार्यालय और घर की तलाशी लेने की योजना बना रही है।
अब तक दर्ज हुए मुकदमे
13 मार्च – राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश पर पहला मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
16 मार्च – दूसरी शिकायत के आधार पर अवधेश दारोगा की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया।
23 मार्च – एक और छात्रा की शिकायत मिलने पर तीसरा मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
सीडी में कैद हुए सबूत
करीब पंद्रह दिन पहले एक छात्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ सबूत सौंपे थे। इस पत्र के साथ एक सीडी भी भेजी गई, जिसमें 10 तस्वीरें और 14 वीडियो शामिल थे। इन वीडियो में आरोपी अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है। आयोग ने यह सीडी पुलिस को सौंप दी है।
फिलहाल जेल में है आरोपी
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश फिलहाल जेल में है। पुलिस उसकी रिमांड लेकर गहन जांच की तैयारी कर रही है। एसपी हाथरस, चिरंजीवनाथ सिन्हा के मुताबिक, पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments