सुशांत गोल्फ सिटी में बिजली संकट: 5.48 करोड़ बकाया पर कटा कनेक्शन
- संवाददाता
- 3 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। सुल्तानपुर रोड पर स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में बृहस्पतिवार को बड़ा बिजली संकट खड़ा हो गया, जब भारी बकाया बिजली बिल की वजह से इलाके की बिजली आपूर्ति रोक दी गई। लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन (लेसा) ने बताया कि बिल्डर कंपनी अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर 5.48 करोड़ रुपये का बकाया है।
राजभवन डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार के अनुसार, कंपनी को पहले ही नोटिस जारी कर भुगतान की चेतावनी दी गई थी। निर्धारित समयसीमा तक भुगतान न होने पर शाम 4:30 बजे बिजली कनेक्शन काट दिया गया, जिससे लगभग छह हजार निवासी करीब डेढ़ घंटे तक परेशान रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया।
स्थिति बिगड़ती देख कंपनी प्रबंधन ने तत्काल 25 लाख रुपये की राशि जमा कराई, जिसके बाद लेसा ने अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी और कुछ और समय की मोहलत दी।
ความคิดเห็น