top of page

सीएम योगी बोले : जीएसटी रिफॉर्म से यूपी के व्यापारियों और उपभोक्ताओं को मिला सबसे ज्यादा फायदा

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 24 सित॰
  • 2 मिनट पठन

ree

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन लागू हुए ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म’ ने प्रदेश के बाजारों में नई रौनक ला दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हजरतगंज स्थित यूनिवर्सल बुकसेलर के पास पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटे हुए जीएसटी दरों का सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं, व्यापारियों और उद्यमियों को मिल रहा है। इस रिफॉर्म ने जहां ग्राहकों को राहत दी है, वहीं बाजार को मजबूती और रोजगार सृजन का नया रास्ता भी खोला है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े उपभोक्ता राज्य होने के नाते जीएसटी सुधारों का सबसे बड़ा लाभ यूपी के व्यापारियों और ग्राहकों को मिलेगा।

त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफ़ा मुख्यमंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए नोटबुक, पेंसिल और अन्य शैक्षिक सामग्री पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। इसी तरह अधिकांश घरेलू आवश्यक वस्तुओं को या तो जीरो टैक्स या 5 प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है। 33 जीवन रक्षक दवाओं को भी पूरी तरह जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से बाजार में खपत बढ़ी है, उत्पादन में इजाफा हुआ है और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर बने हैं। त्योहारों के मौसम में यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती सीएम योगी ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद देश का कुल संग्रह 7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 49 हजार करोड़ से बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि इस सुधार से यूपी की अर्थव्यवस्था को विशेष मजबूती मिलेगी।

महंगाई से राहत की दिशा में कदम हजरतगंज मार्केट में व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने जीएसटी रिफॉर्म पर आधारित पंपलेट और बैनर भी वितरित किए। उन्होंने दुकानदारों और उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी थे और महंगाई से राहत देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होंगे।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page