top of page

सीएम योगी का जनता दर्शन: मरीजों की तुरंत भर्ती के आदेश, बच्चों को दिया दुलार

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 15 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ree

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान 50 से अधिक फरियादी अपनी गुहार लेकर पहुंचे।

रायबरेली के थाना खीरो क्षेत्र के बरवलिया गांव से आए एक युवक ने बताया कि उसके पिता किडनी, हृदय और यूरिन संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना अब आर्थिक रूप से संभव नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने और इलाज का अनुमान (एस्टिमेट) मंगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है और बीते आठ वर्षों से यह मदद निरंतर जारी है।

इलाज के लिए सरकार करेगी मदद कार्यक्रम में कई फरियादियों ने इलाज हेतु आर्थिक सहयोग की मांग की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद लोग अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भेजें, उनके खर्च की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।

बच्चों को दिया प्यार और टॉफियां ‘जनता दर्शन’ में फरियादियों के साथ आए छोटे बच्चों से भी सीएम योगी ने मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर स्नेह जताया और उन्हें चॉकलेट-टॉफियां भेंट कर खुश किया।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page