top of page

सड़क पर रहें सतर्क: यूपी में बढ़ रहे हादसे, मौतों का आंकड़ा पिछले साल से 17.8% ज्यादा, टॉप 20 जिलों की सूची जारी

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 22 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश में लगातार प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में कमी नहीं आ रही है। इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक सड़क हादसों से मौतों का आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 17.8% बढ़ गया है। छोटे जिलों में हालात और ज्यादा खराब हैं। अगस्त महीने में श्रावस्ती में मौतों की संख्या 1700% तक बढ़ी है। वहीं, हादसों के लिहाज से टॉप 20 जिलों की सूची में प्रयागराज सबसे ऊपर है।

मार्च में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रदेश में सड़क हादसों से होने वाली मौतों को 50% तक कम करना है। खासकर चिन्हित 20 जिलों में सख्त कदम उठाने को कहा गया था। लेकिन आठ महीनों के भीतर स्थिति और बिगड़ गई है। आने वाले चार महीनों में कोहरे का मौसम और चुनौती खड़ी कर सकता है, जिससे सड़क हादसों में और बढ़ोतरी की आशंका है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अगस्त के बीच सड़क हादसों में 14.2% की वृद्धि हुई है। इन हादसों में मौतों की संख्या 17.8% और घायलों की संख्या 15.4% अधिक रही। टॉप 20 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में 11.5%, मृतकों की संख्या में 15.2% और घायलों में 10.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अगस्त माह में सबसे खराब हालात श्रावस्ती के अगस्त महीने के आंकड़े बताते हैं कि श्रावस्ती में मौतों का ग्राफ 1700% बढ़ा। इसके बाद सोनभद्र में 166.7%, पीलीभीत में 130.8%, फतेहगढ़ में 108.3%, रायबरेली में 105.6%, गाजीपुर में 91.7%, भदोही में 71.4%, संभल में 60%, प्रतापगढ़ में 58.8% और मैनपुरी में 57.9% की वृद्धि हुई।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page