top of page

विश्व युवा कौशल दिवस पर लखनऊ में भव्य कौशल मेले का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 15 जुल॰
  • 2 मिनट पठन

ree

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कौशल मेले का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मेले में प्रदेश के 75 जिलों से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षित युवा, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी ट्रेनिंग लेने वाले प्रतिभागी शामिल हुए।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), इलाहाबाद के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) भी संपन्न हुआ। इसके तहत स्मार्ट तकनीक से कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा और प्रशिक्षकों को आधुनिक तकनीकी जानकारी से लैस किया जाएगा।

कार्यक्रम में इंडस्ट्री पार्टनर्स को भी सम्मानित किया गया। 262 राजकीय आईटीआई के उन्नयन की योजना के तहत टाटा समूह के सुशील कुमार सहित कई ट्रेनिंग पार्टनर्स को सम्मान मिला।

"युवा नौकरी लेने वाला ही नहीं, देने वाला भी बने" – कपिल देव अग्रवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि प्रदेश का युवा केवल नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि अवसर पैदा करने वाला बने। उन्होंने बताया कि जब सीएम योगी ने जिम्मेदारी संभाली थी, तब आईटीआई संस्थानों की हालत खराब थी, जिन्हें अब आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

टाटा के सहयोग से आठ हजार करोड़ रुपये की लागत से 212 आईटीआई को अपग्रेड किया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक आधारित ट्रेनिंग दी जा रही है और युवाओं को उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

स्वरोजगार को बढ़ावा, ऋण और तकनीकी प्रशिक्षण की सुविधा

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। प्रदेश के पांच जिलों में टाटा के सहयोग से इनक्यूबेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिनमें एक मुजफ्फरनगर में है। आईटीआई संस्थानों में नए ट्रेड्स की ट्रेनिंग शुरू की गई है। इसके अलावा 600 इंटर कॉलेजों में ‘प्रोजेक्ट प्रवीण’ चलाया जा रहा है, जिससे तकनीकी शिक्षा को विद्यालय स्तर तक ले जाया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, MSME मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री मन्नू कोरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page