top of page

लखनऊ: सरोजिनीनगर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 25 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन

संवाददाता | फरवरी 25, 2025


लखनऊ: सरोजिनीनगर पुलिस ने सोमवार को एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के छह में से दो सदस्य अब भी फरार हैं।


गिरोह का तरीका बेहद अनोखा था। वे पहले किसी मकान को निशाना बनाते और उसके दरवाजे के पास कचरा, पॉलीथीन, कपड़े के टुकड़े या लकड़ी के टुकड़े रख देते। अगले दिन रात करीब 2 बजे लौटकर देखते कि सामान हटा है या नहीं। अगर सामान ज्यों का त्यों पड़ा मिलता, तो इसका मतलब होता कि घर खाली है और चोरी करना आसान रहेगा।

Crime

पुलिस मुठभेड़ में गिरोह का सरगना पकड़ा गयागिरोह का सरगना पप्पू उर्फ मोहम्मद अकरम उर्फ चिकना को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा, जबकि हरून रुयानी, पिंटू कश्यप और अमिताभ रस्तोगी उर्फ विशाल रस्तोगी को रिक्शा कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरोह के दो अन्य सदस्य इरफान खान और अब्बू तालिब फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


खिड़की की ग्रिल हटाकर करते थे चोरी

पुलिस उपायुक्त (DCP) दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले यह सुनिश्चित करते कि घर में कोई मौजूद न हो। फिर स्क्रूड्राइवर और स्पैनर से खिड़की की ग्रिल को ढीला कर उसे रॉड की मदद से हटा देते थे। अंदर घुसकर चोरी करने के बाद ग्रिल को वापस उसकी जगह रख देते, लेकिन उसे पूरी तरह से नहीं लगाते, ताकि जब तक कोई घर लौटे, चोरी का तुरंत पता न चले।


2018 से कर चुके थे 30 से अधिक चोरियांगिरोह ने 2018 से अब तक लखनऊ जिले के विभिन्न इलाकों में 30 से अधिक चोरियां की हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की जांच में जुटी है।



टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page