top of page

लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में बड़ा धमाका, सात की मौत की आशंका, कई घायल

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 3 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

ree

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित बेहटा इलाके में रविवार को पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दराज तक सुनाई दी और आसपास का इलाका दहशत में आ गया। शोर सुनते ही लोग घरों से बाहर निकलकर घटना स्थल की ओर दौड़े और अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की।


स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ को सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में सात लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page